#Bollywoodstrikesback: अक्षय, सलमान, शाहरुख, करण जौहर संग 29 अन्य प्रोडक्शन हाउस ने Delhi HC में दायर किया सिविल केस, कुछ मीडिया हाउस पर बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप

केस फाइल करने वाले स्टूडियो में आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, करण जौहर, यश राज फिल्म्स जैसे बड़े कई नाम शामिल है.

बॉलीवुड हुआ एकजुट (Photo Credits: File Image)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक पर बॉलीवुड के कई सितारों खिलाफ मुहीम सी चलती दिखाई दी. लेकिन जैसे ही केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया उसके बाद एक बार फिर बॉलीवुड को निशाना बनाया गया. लेकिन अब लगता है कि पूरा बॉलीवुड भी एकजुट हो गया है क्योंकि 34 फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ न्यूज चैनल की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

12 अक्टूबर की दिल्ली हाई कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया गया है. जिसमें 34 फिल्ममेकर ने रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी और प्रदीप भंडारी जबकि टाइम्स नाउ के राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. केस में आरोप लगाया गया है कि चैनल पर बॉलीवुड और उसके सदस्यों के बारे में गैरजिम्मेदार और अपमानजनक टिप्पणी करने से बचने और सोशल मीडिया पर डाले गए कंटेंट को हटाने की बात कही गई है.

ख़ास बात ये है कि केस फाइल करने वाले स्टूडियो में आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, करण जौहर, यश राज फिल्म्स जैसे बड़े कई नाम शामिल है. सभी ने एक जुट होकर अपील की है कि बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए और उसे टेलीकास्ट नहीं किया जाना चाहिए. मीडिया ट्रायल नियंत्रण के साथ ही ताकि निजता के अधिकार की भी सुरक्षा हो.

Share Now

\