जोया मोरानी ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना ब्लड किया डोनेट, कोरोना वायरस सर्वाइवर्स से की ये अपील
जोया ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपने ब्लड डोनेट किया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सभी कोविद 19 सर्वाइवर्स से भी आगे आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है.
जैसे ही ये खबर सामने आई की प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) संग उनकी दोनों बेटियां कोविद 19 (COVID 19) पॉजिटिव हैं. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया. जिसके बाद तीनों अस्पताल में एडमिट हुए और इलाज के बाद बाहर आए. ऐसे में अब जोया मोरानी (Zoa Morani) कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए सामने आई है. जोया ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपने ब्लड डोनेट किया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सभी कोविद 19 सर्वाइवर्स से भी आगे आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है.
जोया मोरानी मुंबई के नायर अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के लिए पहुंची. जिसके बाद उन्होंने कई फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. जोया ने लिखा कि मैंने प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए नायर अस्पताल में अपना ब्लड डोनेट किया. डॉक्टर्स की टीम बेहद उत्साही और सावधान थी. जबकि स्टैंडबाय पर एक चिकित्सक आपातकाल के लिए मौजूद थे. सभी Covid19 से ठीक मरीज इस परीक्षण का हिस्सा बन सकते हैं, ऐसे में दूसरे कोविद मरीजों की मदद के लिए आगे आए.
जोया की इस अपील पर उनकी बहन शजा मोरानी, पद्मिनी कोल्हापुरे, प्रियांक शर्मा, मालविका राज और मीरा चोपड़ा जैसे तमाम सेलेब्स कमेंट कर उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दिए.