जायरा वसीम ने ट्विटर पर टिड्डी दल के आक्रमण को बताया उपरवाले का कहर, लोगों का गुस्सा देख ट्वीट किया डिलीट
जायरा वसीम की आखिरी फिल्म द स्काई इज पिंक लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही पूर्व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अचानक इस्लाम का हवाला देते हुए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.
महज 3 फिल्मों से बॉलीवुड में अपना नाम बना लेनी वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) अब फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जायरा वसीम कई बार अपनी पक्ष और मत रखती दिखाई दे जाती है. लेकिन इस बार जायरा वसीम अपने एक ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल पाकिस्तान से होते हुए भारत आए टिड्डी दलों (Locust Attacks) के हमले से किसान से लेकर आम लोग परेशान हैं. ऐसे में अब जायरा वसीम ने इस हमले को घमंडी लोगों पर उपरवाले का कहर कहकर बताया है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे नाराज दिखें.
दरअसल जायरा वसीम ने कुरान की आयत को शेयर करते हुए उससे टिड्डी दल के हमले को जस्टिफाई करने की कोशिश की. जिसके चलते नाराज हो उठे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जायरा वसीम ने अपने इस ट्वीट कोई डिलीट कर दिया. देखिए कैसे यूजर्स जायरा वसीम को ट्रोल करने में जुटे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि अगर ये चीन में होता लोग उपरवाले का धन्यवाद देते.
एक यूजर ने जायरा को इस तरह आड़े हाथ लिया.
एक यूजर ने जायरा वसीम के लॉजिक पर सवालियां निशान खड़ा किया.
आपको बता दे कि जायरा वसीम की आखिरी फिल्म द स्काई इज पिंक लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही पूर्व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अचानक इस्लाम का हवाला देते हुए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. जायरा वसीम अपने इस फैसले के बाद भी कई लोगों के निशाने पर आ गई थी.