WTC India v/s NZ: Poonam Pandey दोबारा Nude होने को हुईं तैयार, शर्त है टीम इंडिया की जीत
पूनम पांडे (Photo Credits: Instagram)

WTC India v/s NZ: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्हें उनके बोल्ड अवतार और शॉकिंग स्टेटमेंट्स के लिए जाना जाता है. पूनम ने अपने करियर में कई दफा अपने हॉट और सुपर सेक्सी अवतार से जहां लोगों के पसीने छुड़ाए वहीं अपने हैरान कर देनेवाले बयानों से उनका ध्यान आकर्षित किया. पूनम ने भारत विश्वकप के दौरान बयान दिया था कि अगर देश मैच जीतता है तो वो पब्लिकली स्ट्रिप करेंगी.

अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने साउथेम्प्टन में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत वर्सेज न्यूजीलैंड क्रिकेट मुकाबले को लेकर एक बार फिर बोल्ड स्टेटमेंट दिया है. पूनम ने हाल ही में स्पॉटबॉय से बातचीत की जहां उन्होंने पूछा, "क्रिकेट अभी चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे हैं? अगर ये सच है तो मैं क्या मैं फिर से ये कह दूं कि इस मैच में अगर भारत की जीत होती है तो मैं अपने सारे कपड़े उतार दूंगी."

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey Hot Photos: पूनम पांडे ने ब्लैक ड्रेस में दिखाई अपनी कातिल अदाएं, हॉटनेस छुड़ा देगी पसीने

पूनम ने इस विषय पर आगे बात करते हुए कहा, "मुझे फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है. मैं वापस अपने घर जाउंगी और इसके कॉन्ट्रोवर्सी के बार में सोचूंगी." पूनम के बयाना सुनकर उन्हें छेड़ते हुए उनके पति सैम बॉम्बे ने कहा, "क्या मैं भी स्ट्रिप कर सकता हूं." इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "आप ऐसा करोगे? कृपया ऐसा मत करना वरना इंडिया हार जाएगी."

पूनम ने अपने बयानों को जस्टिफाई करते हुए कहा, "मैं किसी तरह का जुर्म नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं क्रिकेट से प्यार करती हूं ये मैं इस खेल के प्रति अपने प्रेम और क्रिकेट लवर्स के लिए कर रही हूं. देश का हर व्यक्ति क्रिकेट पसंद करता है. इसलिए मैं कुछ बड़ा करना चाहती हूं और इसके लिए मुझे किसी प्रकार का भय नहीं."