नई दिल्ली: अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) का कहना है कि यहां दुनिया के सबसे सफल और सबसे ज्यादा ओलम्पिक पदक विजेता माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) से मुलाकात उनके लिए सबसे बड़ा 'फैनबॉय मूमेंट' रहा. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ फिटनेस टिप्स भी साझा किए. अली ट्रेनर मुस्तफा अहमद के निर्देशन में अपना फिटनेस वर्कआउट करते हैं.
वह बुधवार को यहां अमेरिकी तैराक के साथ एक ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए. अली ने एक बयान में कहा, "माइकल फेल्प्स से बड़ा कोई नहीं है. यह शख्स एक लेजेंड हैं और उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. एक ही एथलीट के पास 28 मेडल होना कोई आम बात नहीं है."
यह भी पढ़ें: अली फजल ने एक्सेप्ट किया सच, कहा- वास्तविक जिंदगी में प्यार में होने से ऑनस्क्रीन पर मिला फायदा