विद्युत जामवाल ने की 'खुदा हाफिज' की शूटिग शुरू, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
अभिनेता विद्युत जामवाल ने आगामी फिल्म 'खुदा हाफिज' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 'खुदा हाफिज' साल 2020 में रिलीज होगी. एक बयान के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान में शुरू हो गई है. यह पहली बार है जब विद्युत विशुद्ध रोमांस-एक्शन शैली में नजर आएंगे.
मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने आगामी फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafiz) की शूटिंग शुरू कर दी है, जो एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 'खुदा हाफिज' साल 2020 में रिलीज होगी. एक बयान के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान में शुरू हो गई है. यह पहली बार है जब विद्युत विशुद्ध रोमांस-एक्शन शैली में नजर आएंगे.
पैनोरमा स्टूडियोज प्रोडक्शन की फिल्म 'खुदा हाफिज' को कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एलपीजी सिलेंडर को लेकर वर्कआउट कर रहे हैं विद्युत जामवाल, कहा- अब ये करके दिखाओ!
इसके सह-प्रोड्यूसरसंजीव जोशी, आदित्य चौकसी और मुरलीधर छतवानी है. इसका निर्देशन फारुक कबीर करने वाले हैं. विद्युत अपनी आगामी फिल्म 'कमांडो 3' की रिलीज की तैयारी में भी लगे हुए हैं, जो 29 नवंबर को रिलीज होगी. 'कमांडो' की तीसरी किश्त में अदा शर्मा और गुलशन देवैया भी नजर आएंगे.