Vidya Balan & Shibani Dandekar Support Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरीं विद्या बालन-शिबानी दांडेकर, कही ये बड़ी बात
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ रहा है. एक्टर की मौत को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में रिया का नाम सबसे मुख्य आरोपियों में शामिल हैं.
Vidya Balan & Shibani Dandekar Support Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को काफी नकारात्मकताओं का सामना करना पड़ रहा है. एक्टर की मौत को लेकर सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में रिया का नाम सबसे मुख्य आरोपियों में शामिल हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर न्यूज मीडिया समेत हर जगह रिया और उनके परिवार को काफी ट्रोलिंग और बयानबाजी का सामना करना पड़ रहा है. सुशांत के फैंस भी इंटरनेट पर रिया के खिलाफ काफी टिका-टिप्पणी करते नजर आते हैं. इन सभी बातों को लेकर अब शिबानी दांडेकर और विद्या बालन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिया का समर्थन किया है.
विद्या बालन ने कहा कि सुशांत मामला अब मीडिया सर्कस बनता नजर आ रहा है. इसी समय पर एक महिला होने के नाते रिया के साथ जो हो रहा है वो देखकर मेरा दिल दुखता है. विद्या ने कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब तक दोषी करार न दिया जाए किसी पर आरोप न लगाया जाए?" विद्या ने कहा कि जब तक न्यायपालिका किसी को दोषी करार नहीं दे देती तब तक हमें किसी भी तरह का जजमेंट नहीं रखना चाहिए.
इसी के साथ शिबानी दांडेकर ने आज सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर कहा कि वो रिया और उनके परिवार को तब से जानती हैं जब वो 16 साल की थी. उनमें एक चमक और जोश था. जिस तरह से मीडिया ने रिया और उनके परिवार का शिकार करना शुरू कर दिया है ये बेहद गलत है. मीडिया ने स्वयं ही फैसला सुनाना शुरू कर दिया है. रिया से उनकी बुनियादी मानव अधिकार भी छीन ली गई है. हमने पत्रकारिता की मौत देखी है. रिया की गलती क्या थी कि उन्होंने एक लड़के से प्रेम किया, उसका ख्याल रखा? इसमें उनकी गलती क्या है?
शिबानी ने लिखा, "मैंने देखा है कि इन सब के चलते उनकी मां की सेहत पर क्या असर पड़ा है और उनके पिता पर इसका कितना प्रभाव पड़ा है जिन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल देश की सेवा में लगा दिए. किस तरह से उनके भाई को समय से पहले समझदार बनना पड़ा है. रिया मैं जानती हूं तुम बहादुरी हो और इसका डट कर सामना कर रही हो. मुझे माफ करना तुम्हें इन सब से गुजरना पड़ा है. मुझे माफ करना लोगों ने तुम्हारी मदद नहीं की, तुम्हारा साथ नहीं दिया और तुमपर शक किया. मुझे माफ करना कि अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा काम (सुशांत का ख्याल रखना) जो तुमने किया, उसके कारण तुम्हें इस बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा. मैं माफ करना. मैं तुम्हारे साथ हूं."
आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया के जरिए रिया के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी.