वरुण शर्मा अपनी दो फिल्मों 'अर्जुन पटियाला' और 'खानदानी शफाखाना' को लेकर रोमांचित
अभिनेता वरुण शर्मा अपनी दो फिल्मों 'अर्जुन पटियाला' और 'खानदानी शफाखाना' को लेकर रोमांचित हैं. दोनों फिल्में 26 जुलाई को रिलीज हो रही हैं.
मुंबई : अभिनेता वरुण शर्मा (Varun Sharma) अपनी दो फिल्मों 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) और 'खानदानी शफाखाना' (Khandani Shafakhana) को लेकर रोमांचित हैं. दोनों फिल्में 26 जुलाई को रिलीज हो रही हैं. 'अर्जुन पटियाला' में जहां वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे वहीं, 'खानदानी शफाखाना ' में वह सोनाक्षी सिन्हा () के भाई की भूमिका में हैं.
वरुण ने एक बयान में कहा, "अपनी फिल्मों की रिलीज को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं. ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह दोहरे जश्न का बुलावा है. मैंने दोनों फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत की है और हर किसी के इन्हें देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता."
यह भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
अभिनेता दोनों फिल्मों के प्रमोशन और राजकुमार राव व जाह्न्वी कपूर के साथ 'रूही अफजा' की शूटिंग के बीच आजकल काफी भागदौड़ कर रहे हैं. इस साल नितेश तिवारी की 'छिछोरे' सहित उनकी चार फिल्में रिलीज हो रही हैं.