वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, डांस, देशभक्ति और ड्रामे से भरी है इसकी कहानी
फिल्म वरुण धवन जहां इंडिया के डांसर बने है वहीं श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर है. दोनों के बीच खट्टी मिट्ठी नोक झोक देखने को मिल रही हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में रही है. ऐसे में अब इसका मजेदार ट्रेलर सामने आ चुका है. फिल्म के इस ट्रेलर में वरुण धवन और श्रधा कपूर के बीच जबरदस्त डांस बैटल देखने को मिल रहा है. फिल्म वरुण धवन जहां इंडिया के डांसर बने है वहीं श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर है. क्रिकेट मैच के तर्ज पर इनके बीच भी खट्टी मिट्ठी नोक झोक देखने को मिल रही हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले के उदाहारण से शुरू होती है. जिसके बाद वरुण और श्रधा एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देते हैं.
फिल्म में डांस के भगवान प्रभु देवा भी नजर आ रहे हैं. जिनके साथ वरुण धवन के जुबानी टक्कर देखेने लायक है. 3 मिनट के करीब का ये ट्रेलर बेहद शानदार है और कैन सीन्स में रौंगटे खड़े करता हैं. फिल्म फेमस गाने मिले सुर मेरा तुम्हारा का रिमिक्स भी दिखाई दे रहा हैं.
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा राघव जुयाल, पुनीत पाठक, नोरा फतेही और धर्मेश जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. इस फिल्म रिमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. जबकि भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.