Varun Dhawan Energetic Dance: ताज होटल के सामने वरुण धवन का जबरा डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Watch Video)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हमेशा अपनी एनर्जी और मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल के सामने डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Varun Dhawan (Photo Credits: Instagram )

Varun Dhawan Energetic Dance: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हमेशा अपनी एनर्जी और मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल के सामने डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण धवन जबरदस्त मूव्स करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या आपने कभी आइकॉनिक जगह पर डांस किया है? #NainMatakka Outside the Taj Mumbai. Good Vibez Only. #BabyJohn Ki Christmas."

इस वीडियो में वरुण की एनर्जी और उनका कूल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस न केवल वीडियो को पसंद कर रहे हैं बल्कि इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने वरुण के डांस स्टेप्स को शानदार बताया और उनकी तारीफ की. वरुण धवन के इस वीडियो ने न सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी को दिखाया है बल्कि फैंस को एंटरटेन करने का उनका अंदाज भी. ताज होटल जैसी प्रतिष्ठित जगह पर उनके डांस ने सोशल मीडिया पर 'गुड वाइब्स' का माहौल बना दिया है.

वरुण धवन वायरल वीडियो:

अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा है, तो वरुण धवन के इंस्टाग्राम पर जरूर देखें. उनका यह वीडियो आपको भी क्रिसमस की वाइब्स महसूस कराने में कामयाब होगा. जल्द ही वे बेबी जॉन फिल्म में नजर आएंगे.

Share Now

\