US Presidential Elections: भारतीय फिल्मी सितारों ने जो बाइडन और कमला हैरिस की प्रशंसा की

भारतीय फिल्म बिरादरी की हस्तियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके जो बाइडन और उनकी साथी व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सोशल मीडिया पर बधाई दी. बाइडन और हैरिस की उपलब्धि को एक आकर्षक उदाहरण बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने सभी लड़कियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया.

प्रियंका चोपड़ा. रितेश देशमुख और काजल अग्रवाल (Photo Credits: Instagram)

भारतीय फिल्म बिरादरी की हस्तियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी साथी व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को सोशल मीडिया पर बधाई दी. बाइडन और हैरिस की उपलब्धि को एक आकर्षक उदाहरण बताते हुए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सभी लड़कियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया.

अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "अमेरिका ने रिकॉर्ड तोड़ संख्या में अपनी आवाज बुलंद की और फैसला सभी के सामने है.. सभी के मत मायने रखते हैं. मैं उन सभी की सराहना करती हूं, जिन्होंने लोकतंत्र के कार्य करने के तरीके में इतना शक्तिशाली प्रदर्शन किया. अमेरिका में इस चुनाव को देखना आश्चर्यजनक था. राष्ट्रपति चुनाव के लिए बधाई जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पहली महिला उपराष्ट्रपति. बड़े सपने देखो लड़कियों. कुछ भी हो सकता है." उनके पोस्ट मे उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ हैशटैगडेमोक्रेसीरॉक्स टैग किया था. उन्होंने "बधाई हो अमेरिका" के साथ अपना पोस्ट खत्म किया. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14 Promo: पवित्रा पुनिया पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- आप अपने होश में नहीं हैं! देखें Video 

अभय देओल ने एक मजेदार इंस्टाग्राम मीम पोस्ट किया है, जिसमें स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को गुलेल से ट्रंप को फेकते हुए दर्शाया गया है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हां. यह हुआ."  वहीं गौहर खान ने ट्विटर पर लिखा, "ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दें." यह भी पढ़े: US Presidential Election 2020: Joe Biden बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति, प्रियंका चोपड़ा, जेनिफर लोपिज समेत ईन बड़े सेलिब्रिटीज ने दी बधाई!

इस 30 अक्टूबर को उद्यमी गौतम किचलू से शादी करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा, "पहली महिला और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कमला हैरिस को बधाई. प्रेरणा." यह भी पढ़े: Sonu Sood Supports Mumbai: रितेश देशमुख के बाद सोनू सूद ने मुंबई शहर के समर्थन में किया ट्वीट, कहा- इसे सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी 

फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने लिखा, "मेरे शब्दों को चिह्न्ति करें यह पहला अमेरिकी राष्ट्रपति होगा, जो कार्यालय के बाहर आकर काम करेगा." श्रुति सेठ ने लिखा, "हे भगवान अमेरिका. मैं अभी तुम्हें किस करना चाहती हूं. हैशटैगबाइडनहैरिस2020." निमृत कौर ने लिखा, "एक नई सुबह की बधाई .. और आम आदमी की इच्छाशक्ति जो इसे देखती है." रितेश देशमुख ने भी अपने विचारों को देशी तड़के के साथ साझा किया. उन्होंने अपने माइक्रोब्लोगिंग साइट पर लिखा, "अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना..इर्र. ओके बाई-देन." यह भी पढ़े: Karwa Chauth के बाद काजल अग्रवाल ने पति गौतम किचलू संग फोटोज की शेयर, तस्वीरें हुई वायरल

फिल्म निर्माता-अभिनेता कुणाल कोहली ने अपने ट्वीट में अमेरिका में बदलती हवाओं की सराहना की. उन्होंने लिखा, "बहुत अच्छा अमेरिका. एक दिन हम भी इसी तरह जश्न मनाएंगे. अपना टाइम आएगा."

डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने, वहीं कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं.

Share Now

\