ULLU Web Series Hot Video: हॉरर स्टोरी और बोल्ड सहेलियों के बीच बोल्ड रोमांटिक सीन्स से भरा ये वीडियो हुआ वायरल, अकेले में ये एडल्ट कंटेंट
अशुद्धि फिल्म ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

ULLU Web Series Hot Video: वेब सीरीज के लिए जाना जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' इन दिनों इंटरनेट वर्ल्ड में काफी बवाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. अब तक उल्लू के कई बोल्ड वेब सीरीज इंटरनेट पर देखने को मिले हैं. हाल ही में उल्लू ने अपनी नई सीरीज 'अशुद्धि' रिलीज की जो अब इंटरनेट पर काफी चर्चा में है. इस फिल्म में पॉपुलर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में वो एक स्ट्रगलिंग एक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं.

शो की कहानी के अनुसार वो सीक्रेट सोसाइटी नाम से एक ग्रुप को चलाने वालों से मिलते हैं जो ये दवा करते हैं कि उनके पास कई अलौकिक शक्तियां हैं. उस दौरान करण का किरदार निभा रहे हितेन एक महिला के साथ रिलेशनशिप में पड़ जाते हैं. इसके बाद यहां जो होता है वो इस वीडियो में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Charmsukh Hot Web Series: ससुर और बहु के बीच के अवैध संबंध की हैरान कर देने वाली कहानी को दिखाती Ullu की नई वेब सीरीज हुई रिलीज

ये भी पढ़ें:

इस सीरीज में सीक्रेट सोसाइटी ग्रुप के खतरनाक मंसूबे और साथ ही इसके लोगों के बीच बोल्ड रिलेशनशिप की कहानी को पेश किया है. वीडियो में काफी बोल्ड और हॉट इंटिमेट सीन्स फिल्माए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Wife In A Metro Hot Web Series: आज से देख सकेंगे Ullu की नई इरोटिक वेब सीरीज, बोल्ड टीजर है सनसनी मचा देने वाला

इस फिल्म को उल्लू एप और हाल ही में 30 अक्टूबर को रिलीज किया गया है.  इसे देखने के लिए दर्शकों को उल्लू एप डाउनलोड करके उसमें लॉग इन करना होगा जिसके बाद वो इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं.