Film Chhava Row: महाराष्ट्र के मंत्री उदय समंत की चेतावनी, विकी कौशल की फिल्म 'छावा' से संभाजी महाराज का आपत्तिजनक सीन हटाया जाए, नहीं तो रिलीज नहीं होने देंगे
समंत ने यह भी कहा, "यह फिल्म इतिहासकारों और विद्वानों को दिखाई जानी चाहिए. अगर वे इस पर आपत्ति उठाते हैं, तो हम इसे रिलीज नहीं होने देंगे.
Film Chhava Row: विकी कौशल की फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाए जाने पर महाराष्ट्र में इसका विरोध हो रहा है. लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र के मंत्री उदय समंत (Minister Uday Samant) ने गंभीर आपत्ति जताई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "विकी कौशल की फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाना गलत है. फिल्म के निर्देशक को यह हिस्सा हटाना चाहिए.
समंत ने यह भी कहा, "यह फिल्म इतिहासकारों और विद्वानों को दिखाई जानी चाहिए. अगर वे इस पर आपत्ति उठाते हैं, तो हम इसे रिलीज नहीं होने देंगे. यह भी पढ़े: Chhaava Posters: विक्की कौशल का ‘छावा’ में दिखा शंभाजी महाराज के अवतार में रौद्र रूप, नए पोस्टर्स जारी (View Posters)
फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को होगी रिलीज
फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है और यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संभाजी महाराज का डांस करते हुए चित्रण किए जाने को लेकर विवाद उठ रहा है. लोगों की मांग है कि उस दृश्य को हटाया जाए.
वहीं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है. पोस्टर में अभिनेत्री मराठा साम्राज्य की महारानी येसूबाई की भूमिका में हैं.
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर महान राजा के पीछे ताकत से भरी रानी खड़ी होती है. महारानी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय, स्वराज्य का गौरव है.”