साल 2018 में इन पांच किसिंग सीन्स ने बड़े पर्दे पर लगा दी आग, देखें Video

साल 2018 का अंतिम महीना चल रहा है. कुछ ही दिनों में साल 2019 की शुरुआत हो जाएगी. बॉलीवुड की बात करें तो इस साल कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. कई ऐसी फिल्में भी थी जिन्होंने बंपर कमाई कर दर्शकों को सरप्राइज कर दिया.

साल 2018 में इन पांच किसिंग सीन्स ने बड़े पर्दे पर लगा दी आग, देखें Video
साल 2018 के टॉप 5 किसिंग सीन्स (Photo Credits: Youtube)

साल 2018 का अंतिम महीना चल रहा है. कुछ ही दिनों में साल 2019 की शुरुआत हो जाएगी. बॉलीवुड की बात करें तो इस साल कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. कई ऐसी फिल्में भी थी जिन्होंने बंपर कमाई कर दर्शकों को सरप्राइज कर दिया. वैसे इस साल रिलीज हुई फिल्मों में कई ऐसे सीन्स भी थे जिन्होंने बड़े पर्दे पर आग लगा दी. आलिया भट्ट से लेकर राधिका आप्टे तक, कई अभिनेत्रियों ने बड़े पर्दे पर इंटिमेट सीन्स दिए. आज हम आपको साल 2018 के उन पांच किसिंग सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबके होश उड़ा दिए थे.

1. राजी (Raazi)

आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल के साथ एक इंटिमेट सीन दिया था.

2. अंधाधुन (Andhadhun)

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म में राधिका और आयुष्मान के बीच एक पैशनेट किसिंग भी था.

3. बधाई हो ( Badhaai Ho)

इस साल फिल्म 'बधाई हो' ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. अभी तक यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म के एक दृश्य में सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना ने एक दूसरे को किस किया था.

4.जलेबी (Jalebi)

फिल्म 'जलेबी' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा ने अहम रोल्स निभाए थे. दोनों ने साथ में एक किसिंग सीन भी दिया था.

5. करणजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन ( Karanjit Kaur- The untold Story Of Sunny Leone)

यह भी पढ़ें:-  दीपिका पादुकोण ने दिखाया अपना हॉट अवतार, GQ मैगजीन के लिए करवाया बोल्ड फोटोशूट, देखें तस्वीरें

सनी लियोन की जिंदगी पर आधारित यह वेब सीरीज जी 5 नामक ऐप पर उपलब्ध है. इस सीरीज में सनी लियोन के हॉट सीन ने लोगों की नींद उड़ा दी थी.


संबंधित खबरें

Today's Googly: जलेबी कहां इंवेंट हुई थी? आपकी सोच से परे हैं इसका जवाब

Devika Rani Jayanti 2025: भारतीय सिनेमा की ड्रेगन लेडी देविका रानी! जिसकी किसिंग सीन का रिकॉर्ड आज भी बरकरार है!

Shruti Haasan’s Kissing Scene: श्रुति हासन की ब्रिटिश डेब्यू फिल्म ‘The Eye’ का हॉट किसिंग सीन लीक, सोशल मीडिया और पर वीडियो वायरल (Watch Video)

Alia Bhatt Spends Time With Fans: आलिया भट्ट ने मुंबई में फैंस के साथ बिताया खास समय, इंस्टाग्राम पर सामने आई झलक (Watch Video)

\