TikTok एप के बैन होने पर टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर ने दिया ऐसा बयान, सुनकर नहीं होगा यकीन
जन्नत जुबैर (Photo Credits: Instagram)

Chinese Apps Banned in India: टिकटॉक (TikTok) समेत कुल 59 चाइनीज एप्स को भारत सरकार ने बैन करने का आदेश जारी किया है. सरकार के इस फैसले के बाद देशभर से लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं. कई सारे लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया तो वहीं कई लोगों ने इन एप्स के लिए काम कर रहे भारतीयों के रोजगार को लेकर भी चिंता जताई. ये भी कहा जाने लगा कि टिकटॉक जैसे एप्स के चलते कई लोगों को पॉपुलैरिटी हासिल हुई है और अब इसके बैन होने के बाद इन टिकटॉक स्टार्स का क्या होगा? अब मशहूर टिकटॉकर जन्नत जुबैर ने सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसका स्वागत किया है.

जन्नत ने सरकार के इस फैसले का साथ देते हुए कहा कि उनके लिए देश का सम्मान और उसकी सुरक्षा सर्वोपरी है. इंडिया फोरम्स से हुई बातचीत में जन्नत ने कहा, "मैं इसका समर्थन करती हूं और मेरा पूरा परिवार इसका समर्थन करता है. हर किसी को सरकार के इस फैसले का समर्थन करना चाहिए क्योंकि हमारे लोग, हमारे सैनिक और हमारे देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. यही नहीं, आगे भी सरकार की तरह से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे उनको भी इसी तरह से पूरे सम्मान के साथ सपोर्ट किया जाएगा."

 

View this post on Instagram

 

Jumma Mubarak❤️

A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on

ये भी पढ़ें: Chinese Apps Banned in India: TikTok एप बैन होने पर आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कहा- ये लॉकडाउन का सबसे बेहतरीन फैसला है

आपको बता दें कि सरकार के इस आदेश के बाद टिकटॉक समेत अन्य एप्स ने सफाई देते हुए कहा कि वो भारतवासियों की पर्सनल डाटा के साथ किसी भी तरह समझौता नहीं किया गया है और उसकी सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा गया है. बताते चलें कि फिलहाल ये सभी चाइनीज एप्स गूगल प्लेस्टोर से हटा दिए गए हैं.