बेंगलुरु जा रही तिग्मांशु धूलिया की भतीजी संग ट्रेन में हुई छेड़छाड़, हेल्पलाइन पर भड़के डायरेक्टर
26 जनवरी को तिग्मांशु धूलिया की भतीजी ट्रेन से बैंगलोर जा रही थी. ट्रेन में उसके साथ नशे में धुत 4 लड़कों ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia ) अब इंडियन रेलवे (Indian Railway) की हेल्पलाइन (Helpline) पर जमकर बरसे हैं. क्योंकि ट्रेन से सफर के दौरान उनकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ हुई. जिसकी शिकायत के लिए हेल्पलाइन पर कॉल की जाती रही लेकिन किसी नंबर पर बात नहीं हो पाई. दरअसल ये पूरा मामला 26 जनवरी का है. जब उनकी भतीजी Udyan Express से बेंगलुरु (Bengaluru) जा रही थी तब 4 नशे में धुत लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए सभी को दी.
तिग्मांशु ने ट्विटर पर बताया कि उनकी भतीजी Udyan Express से बेंगलुरु जा रही है, वह B3 बर्थ में यात्रा कर रही है. नशे में धुत चार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. वो बेहद डरी हुई है. लेकिन हेल्पलाइन नंबर्स से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. क्या कोई मदद कर सकता है?'
हालांकि एक घंटे बाद तिग्मांशु ने फिर ट्वीट कर बताया कि उनकी भतीजी को मदद मिल चुकी है. लेकिन पुलिस उस तक पहुंच गई और वो अब सेफ है. आप सभी का शुक्रिया. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कोई हेल्पलाइन नहीं चल रही थी.
हालांकि उसके बाद रेलवे ने तिग्मांशु को ट्वीट करके उन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मांगी जिसपर उन्हें जवाब नहीं आया. बात अगर तिग्मांशु की करे तो उन्होंने चरस, शागिर्द, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी ओर गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.