टाइगर श्रॉफ घर पर फूटबाल खेल कर बिता रहे हैं वक्त, बागी एक्टर ने शेयर किया ये वीडियो
लॉकडाउन की वजह से कई सितारे जिम नहीं जा पा रहे हैं. इनमें से एक बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ भी हैं. हालांकि वे अपने घर पर ही फुटबॉल खेल कर खुद को एक्टिव रख रहे हैं.
मुंबई: लॉकडाउन की वजह से कई सितारे जिम नहीं जा पा रहे हैं. इनमें से एक बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी हैं. हालांकि वे अपने घर पर ही फुटबॉल खेल कर खुद को एक्टिव रख रहे हैं. 'बागी 3' के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें ड्राइंग रूम में फुटबॉल खेलते हुए और शाम को छत पर कसरत करते हुए देखा जा सकता है.
उन्होंने सिर्फ ट्रैक पैंट पहन रखे हैं, जिससे की उनके प्रशंसकों को इस बात की जानकारी मिल रही है कि उनके एब्स अभी भी वैसे ही हैं, जैसे पहले थे. यह भी पढ़ें: Video: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने हॉट अंदाज में किया योगा, फिटनेस देखकर छुट जाएंगे पसीने
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जब हम बच्चे थे, मेरी मां ने हमें कभी घर में खेलने नहीं दिया, इस बार लगता है कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है."