रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) बॉक्स ऑफिस ( Box Office) पर सुपर डुपर हिट रही. इस फिल्म ने जहां 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई ,वहीं 12वें दिन फिल्म ने 202 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया है. रोहित शेट्टी पहले ऐसे निर्देशक बने जिनकी लगातार 8 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. ऐसे में रोहित के साथ काम करने के लिए सारे एक्टर्स रेडी हैं. रोहित अपने फिल्म की कास्ट भी स्टोरी के नजरिये से ही चुनते हैं. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को रोहित शेट्टी के ऑफिस में अपने मैनेजर के साथ स्पॉट किया गया. इनकी मीटिंग तकरीबन 2 घंटे तक चलती रही.
सूत्रों की माने तो यहां टाइगर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के लिए आए थे. अगर सब सही रहा तो टाइगर रोहित की आनेवाली मूवी के 'सिंबा' बन सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने असिस्टंट डायरेक्टर को लॉन्च करेंगे. ऐसे में टाइगर को रोहित के ऑफिस में स्पॉट होना कही इस बात का इशारा तो नहीं की उसी फिल्म की स्टोरी के लिए टाइगर रोहित के ऑफिस में आए हो.
वैसे टाइगर को एक्शन फिल्मों में ही देखा गया हैं. और रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मों के बादशाह हैं. ऐसे में अगर इनकी जोड़ी बन जाती हैं तो इनके फैन्स के लिए डबल धमाका लेकर आएगी. बात करें फिल्मों की तो टाइगर जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) की हिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 मई, 2019 को रिलीज होगी.