फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की '100 करोड़ क्लब' में हुई एंट्री लेकिन तीसरे दिन भी कमाई में हुई गिरावट

आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने महज तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 52.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी

आमिर खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने महज तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 52.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी. बम्पर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म सिर्फ 28 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. अब तीसरे दिन की कमाई का आकड़ा भी सामने आ चुका है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने तकरीबन 23 करोड़ रुपये की कमाई है और अब तक यह फिल्म कुल मिलाकर 103 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं.

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' समीक्षकों को प्रभावित करने में असफल रही थी. खराब रिव्यूज के कारण फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट हो रही है.

यह भी पढ़ें:-  Thugs Of Hindostan Film Review: आमिर खान-अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने किया निराश, स्टोरी प्लॉट में नहीं है दम

बता दें कि  फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है. यशराज फिल्मस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\