Babli Bouncer First Look: Tamannah Bhatia लेकर आ गई हैं 'बबली बाउंसर', 23 सिंतबर को Disney Plus Hotstar होगी रिलीज
तमन्ना भाटिया अब आपको अपने अब तक के सबसे अलग रूप से सरप्राइज करने वाली हैं. उनकी आगामी फिल्म बबली बाउंसर का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है.
Babli Bouncer First Look: तमन्ना भाटिया अब आपको अपने अब तक के सबसे अलग रूप से सरप्राइज करने वाली हैं. उनकी आगामी फिल्म बबली बाउंसर का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. इस फिल्म में वे बॉक्सिंग करते हुए नजर आ सकती हैं. मधुर भंडारकर द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी है.
फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए तमन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ओये बावले सुना क्या? आ गया है बबली बाउंसर का टाइम! दिलों को ये जोड़ेगी, या खूब हड्डियां तोड़ेगी? पता चलेगा जल्द ही. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में तमन्ना को अब तक के सबसे अलग अवतार में देखा जा सकता है.
तमन्ना साउथ से लेकर बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म एंटरटेनमेंट और अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला में देखा गया है. तमन्ना को सबसे ज्यादा पहचान मिली एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली से. इस फिल्म में वे प्रभास के अपोजिट नजर आई थी और उन्होंने फिल्म में अवंतिका का किरदार निभाया था.
Akshay Kumar और Samantha Ruth Prabhu ने 'पुष्पा' के गाने पर किया जबरदस्त हॉट डांस, वीडियो हुआ वायरल