Taimur Ali Khan Cute Photos: पिता सैफ अली खान के साथ खेती करते दिखे तैमूर अली खान, क्यूट फोटोज हुई Viral

तैमुर और सैफ अली खान की यह फोटो बीते महीने की है जब सैफ अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टिया मनाने अपने पैलेस पहुंचे थे. लेकिन यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड हो रही हैं. इन वायरल फोटोज में तैमुर कीचड़ के बीच में खड़े हैं, साथ ही दुसरे फोटोज में कीचड में हाथ डालकर कुछ धुंडते हुए नजर आ रहे हैं.

सैफ अली खान और तैमूर अली खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सबसे पोप्युलर जोड़ी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब यानी तैमुर अली खान (Taimur Ali Khan) सबसे पोप्युलर स्टार किड्स हैं. तैमुर की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. हाल ही में तैमुर और सैफ अली खान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें बाप बेटे मिलकर पटौदी पैलेस में खेती बाडी करते हुए नजर आ रहे हैं.

तैमुर और सैफ अली खान की यह फोटो बीते महीने की है जब सैफ अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टिया मनाने अपने पैलेस पहुंचे थे. लेकिन यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड हो रही हैं. इन वायरल फोटोज में तैमुर कीचड़ के बीच में खड़े हैं, साथ ही दुसरे फोटोज में कीचड में हाथ डालकर कुछ धुंडते हुए नजर आ रहे हैं. तैमुर खेती करने का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. तैमुर का यह अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा हैं. यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित-करीना कपूर ने दी बधाई, शेयर की ये बेहद स्पेशल

आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर जल्द ही दुसरी बार माता पिता बननेवाले हैं. इस बात की जानकारी खुद सैफ और करीना ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. वर्कफ्रंट की बात करे तो करीना कपूर आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' में नजर आएंगी. वहीं सैफ अली खान यशराज बैनर की फिल्म 'बंटी और बबली' में नजर आएगी.

Share Now

\