बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे सुष्मिता के भाई राजीव सेन

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे. उनका कहना है कि अपनी कलाकारी को व्यक्त करने की एक दबी इच्छा उनमें हमेशा से ही रही है.

राजीव सेन और विवेक ओबरॉय (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर' (Iti - Can You Solve Your Own Murder?) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे. उनका कहना है कि अपनी कलाकारी को व्यक्त करने की एक दबी इच्छा उनमें हमेशा से ही रही है. राजीव ने कहा, "फिल्में, एक्टिंग, परफॉर्म करना ये मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है. अपने डेब्यू के लिए एक अच्छी कहानी में इतनी बेहतरी से लिखे किसी किरदार और यूनिक थ्रिलर को पाकर मैं सम्मानित हूं."

उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में काम तो करना चाहते थे, लेकिन अपने दम पर. राजीव ने कहा, "मैं एक शानदार टीम के साथ अपने डेब्यू फिल्म का ऐलान कर रहा हूं और मैं बेहद रोमांचित हूं." यह भी पढ़े: सुष्मिता सेन के शो ‘आर्या’ को प्रोमोट करके सलमान खान हुए Trolls का शिकार

यह फिल्म विशाल मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है. वहीं इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं. इस फिल्म में प्रेरणा और विवेक के साथ गिरीश जौहर, कुसुम अरोड़ा, ऋषभ सराफ और केयूर पंड्या भी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

Share Now

\