सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रक्षा बंधन पर पुरानी तस्वीरें शेयर कर एक्टर को किया याद

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बचपन की कई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें सभी बहनें मिलकर एक्टर राखी बांध रही हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Image Credit: Instagram/Twitter)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच नहीं रहें. 14 जून को उनके निधन की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. सुशांत के मौत के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) जांच कर रही है. दरअसल मुंबई पुलिस की तहकीकात से नाखुश सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने पटना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद से बिहार पुलिस मुंबई आकर जांच कर है. ऐसे में आज जब रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है. तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करते हुए अपने बचपन की कई फोटो शेयर की.

सुशांत सिंह राजपूत  की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बचपन की कई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें सभी बहनें मिलकर एक्टर राखी बांध रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा कि हैप्पी रक्षा बंधन मेरा स्वीट सा बेबी. बहुत प्यार करते हैं हम आपको जान, और हमेशा करते रहेंगे. तुम हमेशा हमारा गर्व थे, है और रहोगे.

बात करें सुशांत सिंह राजपूत के केस की तो मुंबई पुलिस जहां अब तक 40 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है वहीं बिहार पुलिस ने पटना एसपी विनय कुमार को जांच के लिए मुंबई भेजा है. हालांकि बीएमसी ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया है.

Share Now

\