Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बीते दिनों उनके दोस्त और फिल्म निर्देशक संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने खुलकर मीडिया से बातचीत की. संदीप ने एक टीवी चैनल कोअपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उनपर उठ रहे सभी सवालों के जवाब दिए. संदीप ने कहा कि एक दोस्त होने के नाते बिना सोचे-समझे वो सुशांत की मौत के तुरंत बाद वहां पहुंच गए और मदद की. इसी के चलते अब उनपर उंगली उठाई जा रही है और लोगों को उन्हें अपनी दोस्ती का प्रमाण देना पड़ रहा है.
संदीप ने कहा कि आज लोगों ने उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया है जबकि उन्होंने केवल सुशांत और उनके परिवार वालों की मदद की थी. संदीप ने कहा, "मैंने सुशांत के परिवार का साथ दिया है और मुझे दोस्ती का सर्टिफिकेट देना पड़ रहा. मुझे और मेरे परिवार को गाली दी जा रही है. मैं क्या आरोपी हूं? जो उंगली उठा रहे वो क्यों नहीं आए सुशांत के अंतिम संस्कार में. रिया ने अपने इंटरव्यू में खुद बताया कि वो मुझे नहीं जानती है."
CBI टीम ने मुझे इसलिए बुलाया क्योंकि वो जानना चाहती थी कि 14 और 15 जून को क्या-क्या हुआ था। जो सच था मैंने उनको सब बताया। सब लोग चाहते थे कि सीबीआई जांच हो। लेकिन अब लोग ही तय कर रहे हैं कि आरोपी कौन है ? हमें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए: मुंबई में फिल्म निर्माता संदीप सिंह https://t.co/nY5v0olpbU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2020
आगे बात करते हुए संदीप ने कहा, "सीबीआई (CBI) की टीम ने मुझे इसलिए बुलाया क्योंकि वो जानना चाहती थी कि 14 और 15 जून को क्या-क्या हुआ था. जो सच था मैंने उनको सब बताया. सब लोग चाहते थे कि सीबीआई जांच हो. लेकिन अब लोग ही तय कर रहे हैं कि आरोपी कौन है? हमें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए."
आपको बता दें कि सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद संदीप सिंह एक्टर के घर पहुंचे थे तथा एम्बुलेंस और पुलिसकर्मियों से संपर्क करके सभी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करने में मदद की थी. इसके बाद से ही संदीप के रोल को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं तथा शक जता रहे हैं. इस बात को लेकर अब संदीप सिंह ने अपनी सफाई पेश की है.













QuickLY