Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में मुंबई पुलिस कर रही है सहयोग-बिहार पुलिस इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती
पटना पुलिस ने कहा-मुंबई पुलिस कर रही है सहयोग (Photo Credits ANI/Instagram)

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) मामले में लगातार बयानबाजी का दौर शुरू है. मुंबई और बिहार पुलिस (Bihar Police) दोनों ही मामले की जांच में जुटी हुई हैं. इसी बीच आज बिहार पुलिस मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने के मद्देनजर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची. जब बिहार पुलिस के अधिकारी वहां से निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हमें पूरी तरह से सहयोग कर रही है.

बिहार पुलिस के अधिकारी से यह पूछा गया कि क्या रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी जरूरत नहीं है. लेकिन वो हमारी निगरानी में है.रिपोर्ट के अनुसार बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है. हालांकि अब इसपर विचार चल रहा है.  यह भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने कूपर अस्पताल पहुंची बिहार पुलिस टीम को नहीं मिली जानकारी- रिपोर्ट्स

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले खबर आई कि बिहार पुलिस की टीम सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने मुंबई के कूपर हॉस्पिटल गई थी. लेकिन उन्हें इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि इसके पीछे असल वजह क्या है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

वहीं लगातार जांच को लेकर हो रही बयानबाजी के चलते महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कड़े शब्दों में कहा है कि मुंबई पुलिस जांच करने में काबिल है. इस केस को महाराष्ट्र और बिहार के बीच का झगड़ा न बनाएं. साथ ही अगर किसी के पास सबूत है तो वो हमारे पास लेकर आए.