CBI for Sushant Singh Rajput: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, सीबीआई करेगी सुशांत मामले की जांच

सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सभी पक्षों के वकील अदालत में मौजूद थे

सुशांत सिंह राजपूत और सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: Twitter/ PTI)

Supreme Court on Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 महीने से उपर का समय बीत चुका है लेकिन इस मामले की जांच कौन करेगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्या मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस मामले की जांच करती रहेगी या फिर सीबीआई को केस सौंपा जाएगा इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सभी पक्षों के वकील अदालत में मौजूद थे. जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ ने फैसला सुनाते हुए सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौप दी है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस की FIR को सही माना है.

सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच काफी खींचातनी देखने को मिली. इस केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार भी अब आमने सामने आ चुकी है. एक तरफ जहां उद्धव सरकार सीबीआई जांच के खिलाफ है वहीं नितीश कुमार सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए केंद्र को अपनी अनुशंसा सौंपी थी.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में गुरुवार को होगी सुनवाई, दोनों पक्षों से मांगा लिखित जवाब

इसके बाद केंद्र ने भी सीबीआई जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी. लेकिन रिया चक्रवर्ती ने इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. अदालत में अपनी याचिका दर्ज करके रिया ने कहा कि मामले को मुंबई ट्रांसफर करते हुए बिहार पुलिस की कार्रवाई पर भी रोक लगा दी जाए.

आपको बता दें कि 14 जून को एक्टर की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही थी जिसके बाद सुशांत के पिता ने पटना में रिया और उनके परिवार के कई लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी. इसे लेकर बिहार पुलिस हरकत में आई और अपनी कार्रवाई शुरू की. लेकिन बिहार पुलिस के हस्ताक्षेप से महाराष्ट्र सरकार काफी नाराज नजर आईं.

Share Now

\