Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने एक टीम का गठन कर लिया है. इसके लिए एनसीडब्ल्यू (NCW) की दिल्ली और मुंबई टीम अपने काम में जुट गई है. वहीं बीते दिनों सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर ड्रग्स चैट का की कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर की है जोकि कथिततौर पर रिया चक्रवर्ती की बताई जा रही है. इस चैट्स में रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और दोस्त सैमुएल मिरांडा, और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के बीच नशीले पदार्थों को लेकर बातचीत देखी जा सकती है.
श्वेता ने इन स्क्रीन शॉट्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "अब हम किस नतीजे पर आए??"
What are we to conclude?? #ArrestCulpritsOfSSR pic.twitter.com/YZcg9u3yKI
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 28, 2020
अपने अगले ट्वीट में और स्क्रीन शॉट्स को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "ये सब क्या चल रहा था?"
What was going on...#ArrestCulpritsOfSSR pic.twitter.com/SPcwyA720r
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 28, 2020
इन चैट्स को पढ़ने के बाद अंकिता भी हैरान रह गई और उसे रीट्वीट करते हुए लिखा, "स्तब्ध हूं." पढ़ें उनके ये ट्वीट-
Shocked !!! https://t.co/p34yHPr3eC
— Ankita lokhande (@anky1912) August 28, 2020
What ? https://t.co/2wGngXwb10
— Ankita lokhande (@anky1912) August 28, 2020
इन चैट्स में देखा जा सकता है कि रिया, सिद्धार्थ समेत अन्य लोग 'डूबी' (Doobie) को लेकर चर्चा कर रहे हैं. असल में 'डूबी' मारिजुआना सिगरेट जॉइंट के इस्तेमाल किया गया शब्द है. इंटरनेट पर इन चैट्स के सामने आने के बाद फैंस भी काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं.