Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने ED से किया अनुरोध- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक टले पूछताछ, एक्ट्रेस के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने आज यानी 7 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया था. इस मामले में अब रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया है कि रिया ने ईडी से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट में दर्ज उनकी याचिका को लेकर सुनवाई होने तक के लिए उनकी पूछताछ को टाल दिया जाए.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) ने आज यानी 7 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया था. इस मामले में अब रिया के वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने बताया है कि रिया ने ईडी (ED) से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट में दर्ज उनकी याचिका को लेकर सुनवाई होने तक के लिए उनकी पूछताछ को टाल दिया जाए. रिया ने सुशांत केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई अभी बाकी है.
रिया पर आरोप है कों उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते से पैसों का अवैध रूप से इस्तेमाल किया है. इस मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके साथी सैमुएल मिरांडा समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बीते दिनों सैमुएल से तकरीबन 9 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की.
रिया को भी आज ईडी के सामने पेश होना था लेकिन इसी बीच अब उनके वकील ने मीडिया को जानकारी दी है कि एक्ट्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय से सुनवाई टालने की अपील की है कि उनकी पूछताछ को फिलहाल टाल दिया जाए.
गौरतलब है कि बीते दिनों क्राइम ब्रांच ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी.