Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सीबीआई ने कानूनी राय मांगी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी दो बहनों और दिल्ली के एक डॉक्टर के खिलाफ दायर की गई एक नई प्राथमिकी पर कानूनी राय मांगी है.

श्वेता सिंह राजपूत, नीतू सिंह और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा उनकी दो बहनों और दिल्ली के एक डॉक्टर के खिलाफ दायर की गई एक नई प्राथमिकी पर कानूनी राय मांगी है.

रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में अभिनेत्री ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ अवसाद व तनाव की समस्या से जूझने में सुशांत की मदद करने के बहाने फर्जी पर्चा बनाने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के कपूर अस्पताल में जाने को लेकर मानवाधिकार आयोग ने दिया फैसला, कहा- नहीं हुई कोई लापरवाही

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगी, हालांकि सीबीआई अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सूत्र ने कहा कि सीबीआई कानूनी राय ले रही है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को पटना पुलिस की प्राथमिकी को केंद्र के निर्देशानुसार केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की मंजूरी दी थी.

Share Now

\