Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के लिए भारत सरकार से की अपील, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestRheaChakraborty 

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच की लिए सीबीआई की टीम मुंबई में मौजूद है और मामले की जांच में बारीकी से तफ्तीश कर रही है. वहीं अब खबरें सुनने को मिल रही है कि इस केस में मुख्य आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जल्द ही एक नेशनल न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू देने वाली हैं.

श्वेता सिंह कीर्ति और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच की लिए सीबीआई (CBI) की टीम मुंबई में मौजूद है और मामले की जांच में बारीकी से तफ्तीश कर रही है. वहीं अब खबरें सुनने को मिल रही है कि इस केस में मुख्य आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जल्द ही एक नेशनल न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू देने वाली हैं. इस बात के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भारत सरकार से अपील की है कि रिया को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए क्योंकि मुख्य आरोपी को इस तरह से आसानी से घूमने नहीं दिया जा सकता.

श्वेता ने ट्विटर पर लिखा, "आज तक चैनल 2 घंटे से रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू ले रहा है और उसे नेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा हो गया तो ये गलत होगा और मेरे भाई के लिए न्याय की मांग कर रहे 130 करोड़ भारतीयों के मुंह पर तमाचा होगा."

इसके बाद श्वेता ने लिखा, "और इंटरव्यू करने वाला कोई और नहीं बल्कि राजदीप सरदेसाई है जिसने मेरे भाई को मीडियोकर एक्टर कहा था! मुझी आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए!! मेरी एक्सटेंडेड फैमिली से मेरा अनुरोध है कि वो इस इंटरव्यू को ब्लॉक कर दें."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई ‘गुलशन’ के साथ शेयर की अपनी संगीत की फोटो, लिखी ये खास बात

सुशांत केस में न्याय की मांग कर रहे लोग लगातार रिया चक्रवर्ती समेत इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि अब तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई है? फिलहाल केस सीबीआई के हाथों में है और वो इस मामले की सिरे से जांच कर रही है.

Share Now

\