मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने निवास स्थान पर खुदकुशी कर ली है. खबरों के अनुसार उन्होंने अपने घर के पंखे से लटक कर ख़ुदकुशी की है. हालांकि उनके ख़ुदकुशी के वजहों का फिलहाल पता नही चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है पिछले कुछ दिनों से वे परेशान चल रहे थे. वहीं उनके खुदकुशी के बाद फ़िल्मी सितारों के साथ ही राजनीति से जुड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है.
सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है.उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल थे. उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है. ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: अंकिता लोखंडे से लेकर रिया चक्रबर्ती तक इन एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे सुशांत सिंह राजपूत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुःख
हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि वह यह सुनकर हैरान हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नही हैं. उन्होंने कहा कि 'वो हमारे शहर पटना से थे. बीते साल राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी. उनको अभी बहुत आगे जाना था लेकिन वह बहुत जल्दी चले गए'
रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के निधन पर जताया दुःख:
Shocked to learn that super talented actor #SushantSinghRajput is no more.He was from my city Patna. Remember meeting him in Rashtrapati Bhawan during oath taking ceremony last year. He had told me that his family lived in Rajiv Nagar,Patna. He had miles to go. He left too soon.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 14, 2020
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जताया दुःख:
I have no words , no understanding of why you left the way you did. From a bright young kid who came to Balaji to a star who made the Nation swoon.. you had come a long way and had many more miles to go. You will be missed #SushantSinghRajput gone too soon ..
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 14, 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुःख:
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।।
युवा अभिनेता #SushantSinghRajput के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2020
बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत के मौत से सभी को बड़ा झटका लगा है. हर कोई उनके मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं