Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड-ड्रग्स कनेक्शन में संदीप सिंह का नाम, CBI के पास भेजेंगे शिकायत महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बीजेपी सरकार का नाम घसीटते हुए कहा, इस केस में संदीप सिंह जिन्होंने प्रधानमंत्री की बायोपिक बनाई थी उनके बीजेपी के साथ रिश्ते, बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन के एंगल से जांच करने के लिए सीबीआई से निवेदन करूंगा.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में हर दिन नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. वहीं सुशांत केस में सीबीआई (CBI) की जांच जहां तेजी से आगे बढ़ रही है तो वहीं इस पूरे मामले में राजनीति भी खूब हो रही है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बीजेपी सरकार का नाम घसीटते हुए कहा, इस केस में संदीप सिंह (Sandeep Singh) जिन्होंने प्रधानमंत्री की बायोपिक बनाई थी उनके बीजेपी के साथ रिश्ते, बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन के एंगल से जांच करने के लिए सीबीआई से निवेदन करूंगा.
अनिल देशमुख ने एएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि, "मुझे संदीप सिंह के दोस्त और बीजेपी के बीच रिश्ते, बॉलिवुड ड्रग्स के कनेक्शन की जांच के लिए कई शिकायतें मिली हैं. संदीप सिंह ने पीएम मोदी पर बायोपिक बनाई है. मैं इससे जुड़े निवेदन सीबीआई को जांच के लिए बढ़ाऊंगा." संदीप सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के क़रीबी दोस्त थे. गौरतलब यह भी हैं की सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंचने वाले पहले व्यक्तियों में से वो एक थे. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत ने माना था क्लॉस्ट्रोफोबिया से जूझने की बात, वीडियो वायरल
बता दें कि जहां कांग्रेस सरकार नेता सचिन सावंत ने भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा था कि संदीप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाई थी और देवेंद्र ने जिसका पोस्टर ने लॉन्च किया था. वहीं देवेंद्र ने भी पलटवार करते हुए कहा, संदीप सिंह बालासाहेब ठाक रे पर बनी के भी निर्माता रह चुके हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान, सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा सुशांत सिंह राजपूत का केस
बता दें कि सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पहले से ही मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है. एनसीबी ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं सीबीआई रिया चक्रवर्ती से लगातार दुसरे दिन पूछताछ कर रही है.