सुसाइड ऑर मर्डर? सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर इस टाइटल के साथ बनेगी बॉलीवुड फिल्म, देखें फिल्म का First Poster
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. हर कोई उनकी मौत से बेहद दुखी है और जानना चाहता है कि आखिर सुशांत किस तकलीफ से गुजर रहे थे कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. सुशांत के सुसाइड की पुलिस फिलहाल जांच कर रही हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके जीवन को लेकर जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म देखने को मिल सकती है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. हर कोई उनकी मौत से बेहद दुखी है और जानना चाहता है कि आखिर सुशांत किस तकलीफ से गुजर रहे थे कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. सुशांत के सुसाइड की पुलिस फिलहाल जांच कर रही हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके जीवन को लेकर जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म देखने को मिल सकती है. हाल ही में कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा था कि वो सुशांत सिंह राजपूत पर एक फिल्म बनाएंगे जहां वो गुनाहगारों का पर्दाफाश करेंगे.
वहीं अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्ममेकर विजय शेखर गुप्ता (Vijay Shekhar Gupta) भी सुशांत के जीवन पर एक बॉलीवुड फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. इस फिल्म का टाइटल है 'सुसाइड ऑर मर्डर? ए स्टार वॉस लॉस्ट (Suicide or Murder? A Star Was Lost). उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे KRK!
विजय ने बताया कि वो इस ये फिल्म इसलिए बना रहे हैं ताकि वो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स और उनकी मोनोपोली को खत्म कर सकें. उन्होंने कहा, "इस फिल्म के जरिए मैं बॉलीवुड को पूरी तरह से एक्सपोज करूंगा. यहां बाहरी बच्चे प्रतिभा के साथ काम की तलाश में आते हैं लेकिन बेहद कम ही ऐसे लोग सफल हो पाते हैं क्योंकि यहां बॉलीवुड गैंग सक्रिय है. ये फिल्म कोई बायोपिक नहीं है बल्कि सुशांत के जीवन से प्रेरित है. ये फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत को सामने रखेगी. हर किसी को बॉलीवुड में काम करने का हक है. फिर वो चाहे भीतर का व्यक्ति हो या बाहर का."
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बीते दिनों उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती का स्टेटमेंट दर्ज किया. इसके लिए रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थी.