Porn फिल्मों में काम करने पर छलका Sunny Leone का दर्द, कहा- शायद मेरे बच्चों को पसंद न आए...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों को शायद उनके बच्चे पसंद न करे.
Sunny Leone on Working in Porn Films: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों को शायद उनके बच्चे पसंद न करे. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे इस बात को समझे कि अपने जीवन एन कुछ फैसले उन्होंने स्वयं से लिए थे जिसका उन्हें भी सम्मान करना चाहिए. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री बनने से पहले सनी ने बतौर पोर्न स्टार कई सारी बोल्ड फिल्मों में काम किया है. हालांकि वो अपने अतीत के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराती. उन्हें अशर और नोआ, दोनों बेटे और निशा नाम की एक बेटी है.
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा कि उनके बारे में कई चीजें हैं जो उनके बच्चे बड़े होने पर पसंद नहीं करेंगे और सभी को पता है कि वो क्या है. अगर वो घर के भीतर चीजों को समझ लें और संपर्क सही तरीके से हो तो वो बाहरी दुनिया के सवालों का मजबूती से जवाब दे सकेंगे. सनी ने कहा की उनके बच्चों भी अपने पसंद का करियर चुनने को आजाद हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि 'निशा भी डांस और पियानों बजाने के अपने पैशन को पूरा करने के लिए दुनिया घूम सकती हैं. निशा शांत और बेहद प्यारी हैं और वो काफी हुनर रखती हैं.' सनी का मानना है कि एक मां के रूप में अपने बच्चों का साथ देना और उन्हें अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित करना ही उनकी सबसे बड़ी जीत है.