सनी लियोन ने बोरिंग वीकेंड को मजेदार करने अपने फैंस को डांस की ट्रीट दी, शेयर किया खास वीडियो
सनी ने अपनी डांसिंग स्टाइल से सोशल मीडिया अकाउंट पर जलवे बिखरे हैं. इस वीडियो में सनी बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) लॉकडाउन में पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) और तीनों बच्चों निशा (Nisha), नोआ (Noah) और ऐशर (Asher) के साथ लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐसे में सनी आए दिन अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल सनी ने अपनी डांसिंग स्टाइल से सोशल मीडिया अकाउंट पर जलवे बिखरे हैं. इस वीडियो में सनी बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
सनी लियोन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस स्टेप करते हुए बूमरँग वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें आप देख सकते हैं की सनी ने पिंक कलर की चोली और ब्लू कर कलर का घागरा पहनकर डांस स्टेप करती नजर आ रही है. सनी के साथ 6 बैकग्राउंड डांसर है जो मास्क पहने हुए ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सनी के लटके झटके उनके फैंस को घायल कर देनेवाले हैं. इस वीडियो को शेयर कर सनी ने लिखा," नाचने का लगभग समय !!" यह भी पढ़े: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अमेरिका में परिवार संग मनाया बेटी निशा कौर वेबर का जन्मदिन, देखें ये पार्टी Photos
सनी के इस पोस्ट पर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर धम्माल मचा रही है. इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं उनकी वीडियो पर फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' (Rangeela) में नजर आएगी.