जब नर्गिस को याद करके इंटरव्यू में इमोशनल हो गए थे सुनील दत्त, पुण्यतिथि पर Viral हो रहा दिल छू लेने वाला Video
सुनील भारतीय फिल्म इंडस्ट्री न केवल बेहतरीन कलाकार थे बल्कि एक समाज सेवक भी थे जिन्होंने मुश्किल घड़ी में कई लोगों की मदद की और उनका प्यार हासिल किया. सुनील दत्त को जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव वाली थी. आज उनकी पुण्यतिथि पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी भावुक हो उठे हैं.
Sunil Death Anniversary: बॉलीवुड के महान कलाकार सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने आज ही के दिन साल 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुनील भारतीय फिल्म इंडस्ट्री न केवल बेहतरीन कलाकार थे बल्कि एक समाज सेवक भी थे जिन्होंने मुश्किल घड़ी में कई लोगों की मदद की और उनका प्यार हासिल किया. सुनील दत्त को जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव वाली थी. आज उनकी पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर उनका एक वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देखकर लोग भी भावुक हो उठे हैं.
3 मई, 1981 को कैंसर के चलते नर्गिस दत्त के निधन (Demise) से सुनील साहब की गहरा धक्का लगा था. उनसे अटूट प्रेम करने वाले सुनील के लिए अपने आगे का जीवन सोच पाना भी मुश्किल था. लेकिन भला होनी को कौन टाल सकता है. नर्गिस के जाने के कुछ समय सुनील ने एक इंटरव्यू में उनके खो जाने का गम प्रकट किया था.
इस इंटरव्यू में नर्गिस के बिना मन ही मन हताशा में रह रहे सुनील दत्त का दर्द भी उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. जब पत्रकार ने उनसे नर्गिस के बिना उनके मौजूदा जीवन के बारे में पूछा तो सुनील भी एक वक्त के लिए बेहद कमजोर पड़ गए और मानों कहने को उनके पास शब्द नहीं थे.
देखें सुनील दत्त का पूरा इंटरव्यू:
नर्गिस के जाने के बाद सुनील दत्त ने अपना जीवन पूरा अपने बच्चों और सामाजिक कार्यों में लगा दिया. बेटे संजय दत्त को लेकर भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसका पूरा उल्लेख राजकुमार हिरानी की 2018 रिलीज 'संजू' में भी देखने को मिलता है.
आज सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनके चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शा रहे हैं.