सोनू सूद ने तमिलनाडु राज्य के 200 इडली बेचने वालों को उनके घर भेजा, लोगों ने उतारी आरती

सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिये लगातार लोगों से संपर्क में बने हुए हैं और उन्हें उनके घर भेज रहें हैं. सोनू की इसी दरियादिली की पूरे देश में तारीफ़ हो रही है. तमाम नेता से लेकर अभिनेता तक सोनू की वाहवाही करते नहीं थक रहें हैं.

सोनू सूद (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) मुंबई (Mumbai) में खुद को फंसा हुआ महसूस करने वाले प्रवासी लोगों की लगातार मदद कर रहें हैं. सोनू इन सभी को घर भेजने के लिए बस, ट्रेन और हवाई जहाज हर वो रास्ता आजमा रहें हैं. जिससे वो सभी अपनों के बीच पहुंच सके. हाल ही उतराखंड के 170 लोगों को फ्लाइट से उनके घर भेजने वाले सोनू सूद ने अब तमिलनाडु राज्य के 200 लोगों की भी घर पहुंचने में मदद की है. दरअसल ये सभी मुंबई में इडली बेचने का काम किया करते थे. इन सभी के लिए सोनू सूद ने बसों का इंतजाम किया और इनकी घर पहुंचाने में मदद की है.

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल बियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें तमिलनाडु प्रांत की कई महिलाएं सोनू सूद की आरती उतारती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में कई पुरुष दावा कर रहे थे कि सोनू सूद ने उन्हें फ्लाइट से भेजने की तैयार थे लेकिन टिकट अवेलेबल ना होने के कारण उन्होंने बस का इंतजाम किया.

आपको बता दे कि सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिये लगातार लोगों से संपर्क में बने हुए हैं और उन्हें उनके घर भेज रहें हैं. सोनू की इसी दरियादिली की पूरे देश में तारीफ़ हो रही है. तमाम नेता से लेकर अभिनेता तक सोनू की वाहवाही करते नहीं थक रहें हैं. तो वहीं उनकी मदद से घर पहुंचने वाले तो सोनू को अपना मसीहा तक मान रहें हैं.

Share Now

\