महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर गूंजे 'अगली बार सोनू सूद सरकार' के नारे
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 30 मई, शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भारत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके उनके सम्मान प्राप्त किया. बीते कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को मुंबई से उनके घर भेजने का काम कर रहे सोनू की चारों की खूब प्रशंसा की जा रही है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने 30 मई, शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भारत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करके उनके सम्मान प्राप्त किया. बीते कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को मुंबई (Mumbai) से उनके घर भेजने का काम कर रहे सोनू की चारों ओर खूब प्रशंसा की जा रही है. ऐसे में सोनू के इस नेक काम को देखते हुए उन्हें राज्यपाल की तरफ से सम्मान पत्र भी दिया गया.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया गया, "प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन (Raj Bhavan) में भेंट की। सूद ने राज्यपाल को प्रवासियों को वापस लाने के प्रयासों के साथ-साथ लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के अपने काम के बारे में जानकारी दी।"
अगले ट्वीट में लिखा गया, "राज्यपाल ने सूद की प्रशंसा की और उन्हें उनके काम में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।"
सोनू सूद और राज्यपाल की इस मुलाकात को देखते हुए लोग भी काफी खुश नजर आए और सोनू के प्रयत्नों की सराहना करते हुए ट्विटर पर उनकी तारीफ करने लगे. इतना ही नहीं कई लोगों ने ये तक कह दिया कि सरकार में ऐसा आदमी होना चाहिए और इसलिए सोनू सूद को मंत्री पद भी मिलना चाहिए. पढ़ें ये ट्वीट्स -
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की मांग
पियूष गोयल की जगह सोनू सूद हो रेल मंत्री
सोनू सूद सरकार
प्रधानमंत्री या रेल मंत्री ही बना दो
ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने अब केरल में फंसी 177 लड़कियों को भुवनेश्वर तक एयरलिफ्ट कर पहुंचाया उनके घर
भारत रत्न की सिफारिश
आपको बता दें कि सोनू उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, उत्तराखंड समेत कई जगहों की बस सुविधा मुहैया करवा कर लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. उनकी इस पहल से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को बड़ी सहायता मिली है.