Sonu Sood: पिता के श्राद्ध के लिए शख्स ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, एक्टर ने ट्वीट करके कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज एक रियल लाइफ हीरो के रूप काफी प्रशंसा बटोर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाले सोनू अब भी हर तरह से लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.
Sonu Sood on Twitter: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज एक रियल लाइफ हीरो के रूप काफी प्रशंसा बटोर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाले सोनू अब भी हर तरह से लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. ट्विटर के जरिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले सोनू सूद ने न सिर्फ लोगों को उनके घर पहुंचाया बल्कि किसी को अस्पताल में दाखिला तो किसी के घर की मरम्मत करवा कर उनकी मदद की.
अब सोनू सूद से ट्विटर पर एक शख्स ने अपने पिता की श्राद्ध पूजा के लिए मदद की गुहार लगाई जिसके बाद उन्होंने फौरन इसका बीड़ा उठाया और कहा कि वो इसकी जिम्मेदारी लेंगे. उस व्यक्ति ने सोनू को ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बहुत प्रॉब्लम में हूं क्योंकि कोलकाता से मेरे का कल श्राद्ध है और मेरे पास पैसे नहीं है श्राद्ध करने के लिए, मेरा कोई बैकअप नहीं है. प्लीज मेरे पिता की श्राद्ध शांति के लिए मेरी मदद करें."
इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, "पिता जी के श्राद्ध पूजा कल पूरी विधि पूर्वक होगी भाई." इसी तरह सोनू सूद ने की सारे जरुरतमंदों की मदद की है. इसी तरह उन्होंने छात्रों को किताब और बेरोजगारों को रोजगार देकर उनकी मदद की.
बताते चलें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Death Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर अपनी खुशी जताते हुए सोनू सूद ने कहा, "जानकर खुशी हुई कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आदेश दिया है."