Video: कोरोना काल में मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्ध कराई बस सेवा
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस माहोल में गरीब और जरुरतमंदों के लिए काफी मददगार साबित होते नजर आ रहे हैं. इन दिनों वो समाज कल्याण के लिए पूरी तरह से तत्पर नजर आ रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले मुंबई से कर्नाटक के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करवा कर उन्होंने मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. अब सोनू ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए भी बस सेवा मुहैय्या करा कर कई सारे लोगों को उनके गांव पहुंचने में मदद की है.

सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश सरकार से इजाजत ली कि वो इन मजदूरों को उनके घर पहुंचने में मदद करना चाहते हैं जिसके बाद शनिवार को उन्होंने मुंबई के वडाला इलाके से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के लिए बस भेजी. इसी के साथ उन्होंने झारखंड और बिहार के लिए भी बस सेवा उपलब्ध कराई. इसी के साथ इन मजदूरों को रास्ते में खाने की सुविधा भी कराई गई.

ये भी पढ़ें: Lockdown: सोनू सूद ने श्रमिक मजदूरों को घर पहुंचाने मुंबई से भेजी 10 बसें, Video देखकर सिद्धांत कपूर ने कहा- भाई भगवान हैं

ट्विटर पर सोनू का वीडियो देखा गया जिसमें वो मजदूरों को उनके घर भेजते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि तकलीफ में इन लोगों को उनके घर भेजकर मैं कैसा महसूस कर रहा हूं. मैं बीते काफी दिनों से इस बारे में पढ़ रहा था कि किस तरह से ये गरीब मजदुर बिना खाने के नंगे पांव अपने घर जा रहे हैं. ये देखकर मैं काफी परेशान था और मैंने फैसला किया कि मुझसे जितना हो सकेगा मैं करूंगा लेकिन हां, सरकार की इजाजत के साथ."