सोनम कपूर ने मां सुनीता कपूर के लिए लिखा भावुक संदेश, कहा- आपकी बेटी कहलाने पर गर्व है

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने मां सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) के जन्मदिन पर बुधवार को एक भावुक संदेश लिखा और कहा कि इसे खुशनसीबी मानती हैं कि वह खुद को सुनीता की बेटी कहती हैं.

photo credit: instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  ने मां सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) के जन्मदिन पर बुधवार को एक भावुक संदेश लिखा और कहा कि इसे खुशनसीबी मानती हैं कि वह खुद को सुनीता की बेटी कहती हैं. सोनम फिलहाल दिल्ली में हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी बचपन की तस्वीरों को शेयर किया, जिनमें वह मां सुनीता के साथ नजर आ रही हैं.

उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन (Caption) में लिखा, "आपने जीवन भर प्यार और धैर्य के साथ मेरा मार्गदर्शन किया है. आपका जुनून बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता प्रेरणादायक है और मैं खुद को आपकी बेटी कहने पर खुशकिस्मत मानती हूं. मैं आज जो भी हूं, आपकी वजह से हूं और इसके लिए आपका शुक्रिया. जन्मदिन मुबारक हो मां. आपकी बहुत याद आ रही है." ये भी पढ़ें: Bollywood Celebs Spotted: The Zoya Factor की स्क्रीनिंग में Sonam Kapoor, Katrina Kaif हुए स्पॉट

फिल्मों की बात करें तो सोनम बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने किया है.

Share Now

\