कोरोनावायरस महामारी के बीच सोनम कपूर लंदन में

अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा इस समय लंदन में हैं. इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी मिली. सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्हें पति आनंद आहूजा के साथ फ्लाइट में मास्क पहने हुए देखा जा सकता है.

सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

लॉकडाउन में मिले वक्त का इस्तेमाल हर कोई अपना शौक पूरा करने के लिए कर रहा है, कोई घर बैठकर कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहा है तो कोई लजीज खाना बनाकर लॉकडाउन को एंजॉय कर रह है साथ ही अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सोनम कपूर आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंदन की फोटो शेयर की हैं. सोनम कपूर आहूजा (Sonam K Ahuja) इस समय लंदन में हैं. इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी मिली. सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्हें पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ फ्लाइट में मास्क पहने हुए देखा जा सकता है.

उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि वह लंदन में हैं. फ्लाइट की खिड़की से ली गई लंदन की बुमरेंग को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, "लंदन मैं वापस आ गई हूं. इतना सुंदर." यह भी पढ़े: सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक देख हो जाएंगे इम्प्रेस, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

इससे पहले, सोनम ने दिल्ली स्थित ससुराल में लॉकडाउन के कारण तीन महीने समय बिताया था, जिसके बाद वह 9 जून को अपने जन्मदिन से पहले अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ मुंबई के लिए चली गई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम को आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में देखा गया था.

Share Now

\