Salman Khan Sikandar Leak: रिलीज से पहले लीक हुई 'सिकंदर'! मेकर्स ने 600 वेबसाइट्स से हटाए प्रिंट, ईद से पहले सलमान खान को लगा बड़ा झटका

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा. पाइरेसी की वजह से फिल्म को 600 से ज्यादा वेबसाइट्स से हटाया गया, लेकिन इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. फैन्स ने सोशल मीडिया पर #SayNoToPiracy कैंपेन शुरू कर फिल्म को सपोर्ट करने की अपील की है.

Sikandar Full Movie Leaked Online: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. रिलीज से महज कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई, जिससे फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ने की आशंका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार शाम को यह खबर आग की तरह फैली कि फिल्म कई पायरेटेड वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो गई है. इस पर एक्शन लेते हुए मेकर्स ने फौरन कदम उठाया और फिल्म के प्रिंट्स को करीब 600 वेबसाइट्स से हटवाया.

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का बयान

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने एक्स (X) हैंडल पर इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म लीक होने की निंदा की. उन्होंने लिखा, "किसी भी निर्माता के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है कि उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही लीक हो जाए. अफसोस की बात है कि यही हुआ साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के साथ, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी."

उन्होंने आगे कहा, "निर्माताओं ने अधिकारियों की मदद से 600 साइट्स से फिल्म को हटवा दिया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पाइरेसी का यह कृत्य निर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचा सकता है."

फैन्स की अपील - 'लीक वर्जन शेयर न करें'

फिल्म लीक होने की खबर मिलते ही सलमान खान के फैन्स ने लोगों से अपील की कि कोई भी इस लीक वर्जन को शेयर न करे. सोशल मीडिया पर भी सलमान के समर्थक #SayNoToPiracy अभियान चला रहे हैं और पायरेटेड क्लिप या स्टिल्स की रिपोर्टिंग कर रहे हैं.

सलमान की 1.5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी

'सिकंदर' सलमान खान की डेढ़ साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी का प्रतीक है और यह फिल्म उनके फैन्स के लिए ईद गिफ्ट के रूप में 30 मार्च, रविवार को रिलीज हुई. खास बात यह भी है कि सलमान पहली बार 'गजनी' फेम डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंबे समय तक चली और सलमान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बावजूद इसे पूरा किया गया.

बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर?

फिल्म को लेकर जबरदस्त बज था और ट्रेड एक्सपर्ट्स इसे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म मान रहे थे. लेकिन इस लीक कांड के बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा असर पड़ सकता है. मेकर्स और सलमान खान की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

स्टारकास्ट और अन्य डिटेल्स

फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसके अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

अब देखना यह होगा कि यह लीक कांड फिल्म की कमाई पर कितना असर डालता है या फिर भाईजान के फैन इसे ब्लॉकबस्टर बना ही देंगे!

Share Now

\