रणबीर के पड़ोसी बने उनकी गर्लफ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर , सिद्धार्थ मल्होत्रा (Photo Credit: Instagram)

करण जौहर के स्टूडेंट यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना नया आशियाना लिया है. इस घर को ढूंढ़ने के लिए सिद्धार्थ को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ा था. सिदार्थ पिछले तीन महीने से मुंबई  के जुहू से लेकर बांद्रा इलाके तक बहुत से  घरों  के चक्कर मार रहे थे. अब सिद्धार्थ की खोज पूरी हो गयी है और उन्हें अपना ड्रीम हाउस मिल गया है. बांद्रा के आनंद हाउस सोसाइटी में  सिद्धार्थ ने अपना एक फ्लैट ख़रीदा है. सूत्रों की माने तो यह घर दिलाने में  उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैकलीन  ने सिद्धार्थ की मदद  की है.

सिद्धार्थ ने अपने इस घर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए शाहरुख़ खान की पत्नी  गौरी खान को इसे डिज़ाइन करने के लिए दिया है. सिद्धार्थ का नया घर तो उनके लिए बेहद खास है क्योंकि  जैकलीन सिद्धार्थ की पड़ोसन जो बन गयी हैं. अब ये दोनों  एक साथ टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं.

सिद्धार्थ का यह घर रणबीर के घर से वॉकिंग डिस्टेंस पर है और अब वह जैकलीन के साथ साथ रणबीर कपूर के भी पड़ोसी बन गए हैं. जहां ये दोनों पार्टीज में एक दूसरे को नजरअंदाज करते थे  वहीं अब इन्हें  हर रोज एक दूसरे का आमना सामना करना पड़ेगा.

आपको बता दें की रणबीर और आलिया  के अफेयर की चर्चा आज कल हर कोई कर रहा है. इन दोनों को जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी देखा जाएगा. अयान मुख़र्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.