एक बार फिर दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच की केमिस्ट्री, मसकली गाने का टीजर हुआ रिलीज

ये पूरा गाना कल यानी 8 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा. गाने की टीजर में तो सिद्धार्थ और तारा पूरी तरह से कमाल करते दिखाई दे रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया (Image Credit: YouTube)

फिल्म मरजांवा में साथ दिखाई दे चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की केमिस्ट्री अब एक बार फिर साथ दिखाई देने जा रही है. हालांकि इस बार इस जोड़ी का दम किसी फिल्म बल्कि गाने में नजर आएगा. दरअसल अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 का फेमस गाना मसकली आज भी आसानी से सुनने को मिल जाता है. ऐसे में अब इस गाने को दोबारा रिक्रियेट किया गया है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच की दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी.

दरअसल दिल्ली 6 के मसकली गाने को एआर रहमान ने कंपोज़ किया था जबकि मोहित चौहान ने गाया था. तो वहीं इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है जबकि तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने इसे गाया है. जिसका टीजर सामने आ चुका है. यह भी पढ़े: मरजांवा एक्ट्रेस तारा सुतारिया मालदीव से शेयर की सबसे Hot फोटो, Beachwear में आई नजर

इसे मसकली 2.0 बताया जा रहा है. ये पूरा गाना कल यानी 8 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा. गाने की टीजर में तो सिद्धार्थ और तारा पूरी तरह से कमाल करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन देखना होगा जब ये पूरा गाना सामने आता है तो क्या सभी के दिलों को छू पाता है? जैसा पहले मस्सकली ने किया था.

Share Now

\