शर्लिन चोपड़ा ने भी कोरोना के खिलाफ जलाया उम्मीद का दीया, लेकिन फोटो में उनकी हॉटनेस अब उड़ा रही लोगों के होश

सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा की बेबाकी किसी से छिपी नहीं है. वो अपने हर पोस्ट में बोल्डनेस का तड़का भर भरकर लगाती हैं.

शर्लिन चोपड़ा (Image Credit: Instagram)

Sherlyn Chopra Hot Photo: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी से दिया जलाने की अपील की थी. जाहिर इस दिये के साथ लोगों के मन में विश्वास को पैदा करना था कि कोरोना के अंधकार को दूर किया जा सकता है. पूरे देश के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी उम्मीद का दीया जलाया. ऐसे में हॉट एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भला कैसे पीछे रह सकती थी. शर्लिन ने भी अपने घर कैंडल जलाकर रोशनी का संदेश दिया. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शर्लिन का अंदाज बेहद ही अनोखा था.

इस फोटोज में शर्लिन रेड कलर की बिकिनी पहने हुए हैं और उनके अगल बगल हर तरफ कैंडल जल रही है. शर्लिन का ये अंदाज हमेशा की तरह काफी कातिलाना था. शर्लिन ने लिखा कि ख़्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में..वक़्त की शाखा को ए दोस्त हिलाना होगा..कुछ नहीं होगा अंधेरे को बुरा बोलने से..अपने हिस्से का दिया ख़ुद जलाना होगा.

सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा की बेबाकी किसी से छिपी नहीं है. वो अपने हर पोस्ट में बोल्डनेस का तड़का भर भरकर लगाती हैं. वैसे आपको बता दे कि पीएम मोदी की अपील पर अक्षय कुमार से लेकर कैटरीना कैफ तक वहीं सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक तमाम लोग उम्मीद का दीया जलाकर कोरोना के खिलाफ इस जंग में जीत का हौसला दिखाते दिखाई दिए.

Share Now

\