Sharvari Wagh एक्टिंग के साथ म्यूजिक में भी आजमाना चाहती हैं हाथ

शरवरी वाघ फिल्म 'बंटी और बबली 2' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकारा कि अभिनय क्षेत्र में अपनी काबिलियत को जाहिर करने के साथ ही वह संगीत की दुनिया में भी हाथ आजमाना पसंद करेंगी.

शरवरी वाघ (Photo Credits: Instagram)

शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकारा कि अभिनय क्षेत्र में अपनी काबिलियत को जाहिर करने के साथ ही वह संगीत की दुनिया में भी हाथ आजमाना पसंद करेंगी.

शरवरी कहती हैं, बचपन से ही संगीत में मेरी गहरी रूचि रही है. मुझे गाने सुनना काफी पसंद है. उन दिनों अपने कमरे में बैठकर मैं पुराने कैसेट्स को बजाया करती थी. इसके बाद, सीडी पर गाने बजाने लगी. फिर एमपी3 प्लेयर का जमाना आया, तो कुल मिलाकर संगीत से मैं हमेशा किसी न किसी तरह से जुड़ी रही हूं. खाली बैठी रहती हूं, तो उस वक्त भी मैं संगीत का सहारा लेती हूं. यह भी पढ़े: Bunty Aur Babli 2: ‘बंटी और बबली 2’ कास्ट ने पूरी की डबिंग

उन्होंने आगे कहा, "जब मैं दस साल की थी, उस वक्त मेरी मां ने मुझे एक कीबोर्ड क्लास में भर्ती कराया था और मैंने इसे सीखना आज भी जारी रखा है. मुझे अभिनय से प्यार है. फिल्मों में परफॉर्म करना मुझे काफी अच्छा लगता है और कीबोर्ड बजाने से भी मुझे काफी लगाव है. अगर कभी एक ही साथ संगीत और अभिनय दोनों का मौका साथ में मिले तो, यह किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं होगा."

Share Now

\