फिल्म 'शकीला' के गाने 'तेरा इश्क सतावे' में दिखा ऋचा चड्ढा का बोल्ड अवतार, देखें हॉट म्यूजिक Video
दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री शकीला के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में जल्द ही ऋचा चड्ढा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऋचा के साथ पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में है. आज मेकर्स ने इस फिल्म से इसका नया गाना 'इश्क तेरा सतावे' रिलीज किया है जिसमें ऋचा और खुशबू बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं.
Shakeela Movie Song Tera Ishq Satave: दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री शकीला के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में जल्द ही ऋचा चड्ढा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऋचा के साथ पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में है. आज मेकर्स ने इस फिल्म से इसका नया गाना 'इश्क तेरा सतावे' रिलीज किया है जिसमें ऋचा और खुशबू बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज के चंद घंटों में हजारों लोग देख चुके हैं और इसे काफी लाइक्स भी मिल रहे हैं.
ऋचा समेत फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसके ट्रेलर को इंटरनेट पर रिलीज किया था जिसे दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस भी मिला है. बता दें कि 'शकीला' दक्षिण फिल्मों में अपने सॉफ्ट पोर्न कंटेंट के लिए काफी मशहूर थी. उनके हॉट और सेक्सी अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और उनकी तुलना 'सिल्क स्मिता' से भी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: एडल्ट स्टार शकीला की भूमिका निभाएंगी ऋचा चड्ढा, सामने आया FIRST LOOK
देखें फिल्म 'शकीला' का नया गाना:
बात करें सॉन्ग 'इश्क तेरा सतावे' की तो इस गाने को मीत ब्रदर्स और खुशबू ग्रेवाल ने मिलकर गाया है. गाने में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और किरणदीप नजर आ रही हैं. इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को 25 दिसंबर, 2020 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.