Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन खान और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने साथ खेला क्रिकेट, तस्वीरें आई सामने
आर्यन खान और अहान शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और एक्शन स्टार सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों की तरह ही स्टार किड्स आर्यन खान (Aryan Khan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. वैसे आर्यन मीडिया की लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं. वहीं अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं. आर्यन और अहान को  पैपराजी के कैमरा ने एक साथ क्रिकेट के मैदान पर स्पॉट किया. जहां इन दोनों की बॉन्डिंग देखने मिली. इन दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

आर्यन खान और अहान शेट्टी क्रिकेट की प्रक्टिस करते हुए एक साथ नजर आए. आर्यन जहां गेंद हाथों में लेकर बोल्ल्लिंग की प्रक्टिस कर रहे हैं वहीं अहान फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए. दोनों नेट प्रक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाते नजर आए. इन दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है. उन दोनों के फैंस कमेंट्स कर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Aaryan Khan Birthday: गौरी खान और सुहाना खान ने आर्यन खान को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें की आर्यन खान ने फिल्म 'द लायन किंग' के लिए 'सिम्बा' के किरदार के लिए अपनी आवाज दी. आर्यन भले ही सिनेजगत से दूर ही रहते हैं लेकीन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग तगड़ी हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. वहीं अहान शेट्टी जल्द ही मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म 'तड़प' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. यह साऊथ फिल्म की हिंदी रीमेक हैं. इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया नजर आएगी.