हॉलीवुड स्टार्स जैकी चैन और वैन डैम के साथ शाहरुख खान का फैन मूमेंट, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सऊदी अरब के जॉय फोरम में हॉलीवुड स्टार्स जैकी चैन और जीन क्लाउड वैन डैम के साथ तस्वीर खिंचवाई. इस पल को अभिनेता ने फैन-बॉय मूमेंट कहा है. शाहरुख, सउदी अरब फिल्म जगत के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रियाद गए थे.

जैकी चैन, शाहरुख खान और जीन क्लाउड वैन डैम (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सऊदी अरब के जॉय फोरम में हॉलीवुड स्टार्स जैकी चैन (Jackie Chan) और जीन क्लाउड वैन डैम (Jean-Claude Van Damme) के साथ तस्वीर खिंचवाई. इस पल को अभिनेता ने फैन-बॉय मूमेंट कहा है. शाहरुख, सउदी अरब फिल्म जगत के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रियाद गए थे.

अभिनेता ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चैन और वैन डैम के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, "जॉय फोरम 19 में खान, डैम, चैन एक साथ. अपने हीरोज से मिल कर मुझे बहुत खुशी हो रही है."

यह भी पढ़ें : क्या शाहरुख खान की कही बात सच हो पाएगी? असल जिंदगी में अजमत हुसैन को सुपरहीरो जैसा देखना चाहते थे किंग खान

53 वर्षीय इस अभिनेता को आखिरी बार आनंद एल. राय की 'जीरो' में देखा गया था. बता दें कि शाहरुख आखिरी बार अपनी फिल्म ‘जीरो' में नजर आए थे और पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर ‘बार्ड ऑफ ब्लड' के साथ बतौर निर्माता आगाज किया था.

Share Now

\